Edited By Urmila,Updated: 04 Sep, 2024 05:33 PM
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने कमर कस ली है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने उपचुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
चंडीगढ़ : पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने कमर कस ली है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने उपचुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके मुताबिक, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र से कैंपेन प्रभारी नियुक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आगामी उपचुनावों में पार्टी की गतिविधियों को तेज करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अभियान प्रभारी नियुक्त किया है। वह निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे। यहां बता दें कि इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इसके अलावा वरिष्ठ नेता हीरा सिंह को बरनाला शहरी और इकबाल सिंह झूंदा को बरनाला ग्रामीण का अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों नेता बरनाला में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here