Edited By Vatika,Updated: 26 Nov, 2022 10:03 PM
हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन (सोशल मीडिया पर प्रदर्शन सहित) सख्त वर्जित होगा।
पंजाब डेस्कः पंजाब की भगवंत मान सरकार गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए सख्त हो गई है। दरअसल, राज्य में आए दिन गोलियां चलने की खबरें आती रहती हैं, इसे लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है। जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि हथियारों का ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन (सोशल मीडिया पर प्रदर्शन सहित) सख्त वर्जित होगा। पंजाब पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने वालों पर केस दर्ज किए जा रहे है। हाल ही में जिला अमृतसर में 10 साल के बच्चे पर केस दर्ज किया गया है क्योंकि उसकी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड थी।
इस बात को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लगातार भड़ास निकाल रहे है। ट्रोलर्स का कहना है कि टॉय गन हो या असली हथियार सोशल मीडिया पर तस्वीरें लगाने वालों आम लोगों पर धड़ाधड़ मामले तो दर्ज हो रहे हैं लेकिन पंजाबी सिंगर जो अपने गानों पर गन कल्चर को प्रमोट कर रहे है और तो और तस्वीरें भी लगाए रखे है, सरकार और पुलिस उन्हें लेकर गहरी नींद में हैं।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह ऐलान किया था कि वह पंजाब का माहौल खराब करने पर गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गीत रिलीज करने वाले गायकों पर सख्त एक्शन लेंगे। इसके बावजूद गायक आर. नेत का यह गीत रिलीज हुआ है, जिसमें गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है। इस गीत को लेकर सुखपाल खेहरा ने भी सी.एम. भगवंत मान को घेरा था।
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का कहना है कि अभी तक पंजाबी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड की हुई है, जिन पर पुलिस कोई कड़ा एक्शन नहीं ले रही है। हालांकि मुख्यमंत्री मान ने मई में ही उन गायकों को चेतावनी दी थी जो कि अपने गानों में हथियार या गन की बात करते थे।
उन्होंने पंजाब में बंदूक कल्चर की निंदा की थी और कहा था कि अपने गानों के जरिए लोग समाज शत्रुता और हिंसा बढ़ाने का प्रयास ना करें। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक ऐसे गाने जिनसे पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत पर गर्व हो।