Edited By Urmila,Updated: 26 Dec, 2025 02:07 PM

पंजाब पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके क्षेत्र में ड्रग डिटेक्शन किट्स के प्रभावी उपयोग के लिए पंजाब के निदेशक जनरल पुलिस (डीजीपी) द्वारा कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया है।
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके क्षेत्र में ड्रग डिटेक्शन किट्स के प्रभावी उपयोग के लिए पंजाब के निदेशक जनरल पुलिस (डीजीपी) द्वारा कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया है।
एसएसपी बर्नाला मोहम्मद सरफराज आलम (IPS) और एसएसपी मलेरकोटला गगन अजीत सिंह (PPS, DR) को यह सम्मान 17 जुलाई 2009 की अधिसूचना के तहत पुलिस विभाग के आदेश संख्या 10698 के अंतर्गत दिया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने इन दोनों अधिकारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने मादक पदार्थों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले ड्रग डिटेक्शन किट्स के बेहतर और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित किया है। इस सम्मान के आदेश की प्रतियां संबंधित अधिकारियों और पंजाब पुलिस के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी गई हैं, ताकि आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध तरीके से की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here