Edited By Kamini,Updated: 05 Oct, 2024 11:47 AM
श्री गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है।
तरनतारन : श्री गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है। जेल के अंदर से भारी संख्या मोबाइल फोन अन्य सामान मिलने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, जेल से 11 मोबाइल फोन और 7 सिम, एक चार्जर, 3 एयर फोन बरामद हुए है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने सहायक जेल अधीक्षक के बयानों पर 3 आरोपियों को नामजद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट प्यारा राम ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि 2 अक्तूबर को जब तलाशी अभियान चलाया गया तो उस बैरक नंबर-6 से अलग-अलग कंपनियों के 3 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि, 26 सितंबर को सहायक अधीक्षक रघबीर चंद ने वार्ड नंबर 7 बैरक-2 की औचक तलाशी के दौरान वार्ड नंबर 9 पट्टी की तरफ से एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन सहित सिम और 7 लावारिस मोबाइल फोन सहित 6 सिम, एक चार्जर, 3 एयर फोन बरामद करते हुए जयपाल सिंह समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here