Jalandhar: क्या फर्जी ट्रैवल एजैंटों पर पुलिस प्रशासन कसेगा शिकंजा? कहीं लोग...

Edited By Urmila,Updated: 03 Sep, 2024 03:33 PM

jalandhar will the police administration crack down on fake travel agents

लोगों के मनों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है जिसके लिए उन्हें विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए ट्रैवल एजैंट के पास जाते हैं लेकिन जब वह ठगी का शिकार होते हैं तो उनके सपने धरे के धरे रह जाते हैं।

पंजाब डेस्क:  लोगों के मनों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है जिसके लिए वह विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए ट्रैवल एजैंट के पास जाते हैं लेकिन जब वह ठगी का शिकार होते हैं तो उनके सपने धरे के धरे रह जाते हैं। जालंधर शहर में भी ऐसे कई फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने अपने दफ्तर खोल रखे हैं जिस पर प्रशासन की नजर तो हैं लेकिन कार्रवाई नामात्र है।  

कई ट्रैवल एजैंटों के पास तो दफ्तर खोलने का लाइसेंस भी नहीं है। बिना लाइसेंस के ही वह अपने दफ्तर चला रहे हैं। लोगों को विदेश के लिए वर्क परमिट देने के लिए एजैंटों के पास केंद्र सरकार व पंजाब सरकार का लाइसेंस होना जरूरी होता है जो कई एजैंटों के पास नहीं है। फिर भी ट्रैवल एजैंट  जालंधर में धड़ल्ले से अलग-अलग इलाकों में अपना दफ्तर खोल कर बैठे हुए हैं। क्या पुलिस प्रशासन इन ट्रैवल एजैंटों पर शिकंजा कसेगी? क्योंकि अब तक पुलिस इन दफ्तरों को बंद करवाने में असफल रही है।

वहीं जालंधर में भी कई ऐसे फर्जी एजैंटों के शिकार लोगों के मामले सामने आएं जिसकी शिकायत पुलिस थानों में की गई है। पुलिस की ओर से उन पर बनती कार्रवाई की जाती है लेकिन फर्जी एजैंट दोबारा से अपने काम में सक्रिय हो जाते हैं और  लोगों को वर्क परमिट का झांसा देकर जाल में फंसा लेते हैं। लोग अपनी जमा पूंजी ठग ट्रैवल एजैंटों की जेब में डाल देते हैं। 

देखा जाए तो जालंधर बस स्टैंड के आसपास, लोट्स टावर, बी.एम.सी. चौक, ग्रैंड मॉल ,सेंट्रल मार्केट आदि कई जगहों पर ट्रैवल एजैंटों ने अपने दफ्तर खोले रखे हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से शायद कई दफ्तर तो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। फर्जी ट्रैवल एजैंटों के दफ्तरों से कई बार जाली पासपोर्ट पकड़े गए हैं, उन पर मामले दर्ज हुए हैं लेकिन फिर शातिर ट्रैवल एजैंट किसी अन्य करिंदे के नाम पर फिर से दफ्तर खोलकर लोगों को ठगने लगते हैं। 

वहीं सूत्रों के मानें तो फर्जी ट्रैवल एजैंटों पर इस ढीली कार्रवाई को पुलिस व एजैंटों की मिलीभगत की नजर से देखा जाता है। इससे ये भी स्पष्ट होता है कि फर्जी एजैंटों व पुलिस की मिलीभगत के चलते ही उक्त ठग एजैंट बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते हैं। कहीं ऐसा न हो कि पुलिस की ये ढीली कार्रवाई लोगों को सड़कों पर न ले आए। फर्जी एजैंट को सबक सिखाने के लिए ठगी का शिकार हुए पीड़ित लोग खुद कार्रवाई करने पर उतर आएं। इससे पहले कि पंजाब में ठगे हुए लोगों के सब्र का बांध टूट जाए उससे पहले पुलिस प्रशासन को इन फर्जी एजैंटों व दफ्तरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना होगा ताकि लोग ठगी का शिकार न हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!