Edited By Kamini,Updated: 27 Dec, 2025 03:39 PM

पंजाब में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
जालंधर : पंजाब में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी बीच एक एक नया मामला जालंधर से सामने आ रहा है, जहां 12.17 लाख रुपए की ठगी की गई। जालंधर के शाहकोट क्षेत्र से ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को मोटे मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। मामले में शाहकोट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जैन कॉलोनी, शाहकोट निवासी अमृतपाल सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में उसे एक ऑनलाइन निवेश एप के माध्यम से निवेश करने का ऑफर मिला। शुरुआत में कम रकम लगाने पर ऐप में मुनाफा दिखाया गया, जिससे वह झांसे में आ गया। इसके बाद उसने अलग-अलग किस्तों में करीब साढ़े 7 लाख रुपये निवेश कर दिए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, ऐप पर उसकी निवेश राशि पर करीब 82.36 लाख रुपये से अधिक का लाभ दिखाया गया। जब उसने यह रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे सर्विस टैक्स और अन्य शुल्क के नाम पर और पैसे मांगे गए। झांसे में आकर उसने अतिरिक्त करीब 4.67 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब न तो पैसा वापस मिला और न ही संपर्क हो पाया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद 26 नवंबर को उसने शाहकोट पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ठगी गई रकम की रिकवरी को लेकर भी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म की पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें। अधिक मुनाफे के लालच में किसी अनजान ऐप या लिंक पर भरोसा न करें। इसी के साथ ही किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here