Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jun, 2023 05:05 PM

जालंधर के नकोदर में स्थित एक निजी अस्पताल व डी एडिक्शन सैंटर मालिक के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
जालंधर : जालंधर के नकोदर में स्थित एक निजी अस्पताल व डी एडिक्शन सैंटर मालिक के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नकोदर के सहज अस्पताल एवं डी एडिक्शन सैंटर के मालिक खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। बाबा मुराद शाह रोड पर स्थित सहज अस्पताल व सहज डी एडिक्शन सैंटर के मालिक डा. अमित बांसल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल डा. बांसल पर नशा छुड़ाने के लिए मिलने वाली दवाइयों के रिकार्ड में हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा सैंटर के रिकार्ड में भी फेरबदल किए गए हैं, जिसके बारे जांच जारी है। इन सभी आरोपों के तहत डा.बांसल को नामजद किया गया है तथा आने वाले समय में कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।