Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2023 02:13 PM

जबकि एक बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
बटाला (बेरी, साहिल): बटाला-जालंधर रोड पर स्थित गांव मिशरपुरा के समीप सड़क हादसे में अढ़ाई साल की बच्ची सहित परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
आशु सिंह निवासी बटाला, शिंदर कौर पत्नी सोहन सिंह, गगनजोत कौर पत्नी परमजीत सिंह और परमजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह व 2 बच्चे सीरत (अढ़ाई साल) और गोपाल सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी चाहल कलां कार मेें सवार होकर बटाला से एक विवाह समारोह देखकर गांव चाहल कलां की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव मिशरपुरा के निकट पैट्रोल पंप पर पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया।
तेज रफ्तार कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी फिर मेहता से बटाला की तरफ जा रहे एक टिप्पर से जा टकराई। इसके चलते कार सवार आशू सिंह, शिंदर कौर, गगनजोत कौर, परमजीत सिंह, सीरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोपाल सिंह और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया।