Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Aug, 2024 10:52 PM
खन्ना के समराला रोड पर ललौड़ी कलां गांव के पास फॉर्च्यूनर और टाटा पंच कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टाटा पंच गाड़ी चला रहे कृषि विभाग समराला के अधिकारी कुलदीप सिंह सेखों (53) की मौत हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह से...
खन्ना: खन्ना के समराला रोड पर ललौड़ी कलां गांव के पास फॉर्च्यूनर और टाटा पंच कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टाटा पंच गाड़ी चला रहे कृषि विभाग समराला के अधिकारी कुलदीप सिंह सेखों (53) की मौत हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फॉर्च्यूनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार समराला में तैनात कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह सेखों अपने गांव से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही फॉर्च्यूनर से उनकी कार की टक्कर हो गई।
हादसे में कुलदीप सिंह गंभीर तौर पर घायल हो गए। उन्हें खन्ना के निजी अस्पातल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस चौकी बरधाला के एएसआई परमिंदर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू की।