Edited By Kamini,Updated: 12 May, 2022 07:11 PM
![pspcl action fined lakhs of rupees to a dera for electricity theft](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_5image_19_10_299612934dera3-ll.jpg)
पी.एस.पी.सी.एल. के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की इंफोर्समेंट विंग को.................
पटियाला : पी.एस.पी.सी.एल. के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की इंफोर्समेंट विंग को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब तरनतारन जिले के भीखीविंड कस्बे में एक डेरे द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गई। प्रवक्ता ने कहा कि बिजली चोरी की शिकायत की जांच के लिए जब इंफोर्समेंट विंग की तरनतारन टीम भिखीविंड के एक डेरे में पहुंची तो मौके पर पता चला कि डेरा ने अवैध रूप से एक अवैध ट्रांसफॉर्मर को हाई टेंशन तारों से जोड़ कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है।
टीम ने मौके पर बिजली लोड की जांच की तो 17 ए.सी., 8 गीजर, 4 मोटर, 196 लाइट और 87 पंखों से ज्यादा लोड सीधे बिजली चोरी के जरिए चलता पाया गया। पी.एस.पी.सी.एल. के उप मंडल अफसर सुर सिंह द्वारा इस संबंधी लगभग 26 लाख रुपए नोटिस भेजा गया है तथा इस संबंध में एफ.आई.आर दर्ज करवाने हेतु एंटी पावर थैफट थाना वेरका, अमृतसर को भी संबंधित दफ्तर द्वारा लिख दिया गया है। पी.एस.पी.सी.एल. के एक प्रवक्ता ने पंजाब के सभी सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे पी.एस.पी.सी.एल. को राज्य में बिजली चोरी को रोकने के लिए सही जानकारी देकर मदद करें। कोई भी उपभोक्ता/नागरिक बिजली चोरी की शिकायत वाट्सएप नंबर 96461-75770 पर कर सकता है। पी.एस.पी.सी.एल. ने अपने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_11_152617104dera2.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here