Edited By Kalash,Updated: 25 Dec, 2025 04:12 PM

3 मिनट के भीतर साढ़े 13 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए।
लुधियाना (राज): महानगर में चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों के बीच शातिर चोरों ने ताजपुर रोड स्थित दशमेश डेयरी को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर महज 3 मिनट के भीतर साढ़े 13 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया और फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा 4 बजे कार सवार 3 से 4 युवक ताजपुर रोड स्थित दशमेश डेयरी के बाहर आकर रुके। पहले उन्होंने दुकान का छोटा शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर बड़े शटर को ही उखाड़ दिया। इसके बाद 3 आरोपी बाहर खड़े होकर रेकी करते रहे, जबकि एक आरोपी दुकान के अंदर घुस गया। अंदर रखे गल्ले से नकदी निकालकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब कुछ देर बाद दुकान मालिक अमनजोत सिंह दुकान पर पहुंचे। टूटे शटर को देखकर उनके होश उड़ गए। कर्मचारियों की मदद से जब शटर उठाया गया तो गल्ला बाहर पड़ा मिला और उसमें रखी नकदी गायब थी। सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करने पर पूरी चोरी की वारदात कैमरे में कैद मिली।
अमनजोत सिंह ने बताया कि उनकी दुकान रोजाना सुबह करीब पौने 5 बजे खुल जाती है। सी.सी.टी.वी. फुटेज के मुताबिक आरोपी सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर दुकान के अंदर दाखिल हुआ और कुछ ही सैकेंड में नकदी समेटकर गल्ला उठा ले गया। करीब 4 बजकर 21 मिनट पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों की कार का नंबर कैमरे में साफ नजर नहीं आ पाया। फिलहाल पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है और आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here