Edited By Kalash,Updated: 23 Dec, 2025 01:51 PM

फिरोजपुर रोड स्थित Orison Super Specialty Hospital द्वारा शव बदलने के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
लुधियाना : फिरोजपुर रोड स्थित Orison Super Specialty Hospital द्वारा शव बदलने के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में परिजनों कि शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ व प्रबंधन पर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मृतक के परिजनों द्वारा करीब 12 घंटे तक अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसके बाद सख्त कार्रवाई के अश्वासन पर परिजनों द्वारा धरना खत्म किया गया।
बता दें कि 19 दिसंबर को एक महिला की मौत के बाद उसके पति ने बच्चों के विदेश में होने के कारण शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया था। इसके बाद जब मृतका के बच्चे विदेश से लौटकर मां का शव लेने मोर्चरी पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अस्पताल स्टाफ ने उन्हें उनकी मां की जगह किसी अन्य महिला का शव सौंप दिया। जांच करने पर सामने आया कि जिस दिन उक्त महिला का शव मोर्चरी में रखा गया था, उसी दिन एक अन्य महिला का शव भी वहां लाया गया था। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल की लापरवाही के चलते दोनों शवों की पहचान में भारी चूक हुई और दूसरी महिला का शव किसी और परिवार को सौंप दिया गया, जिनके द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। फिलहाल यह मामला अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here