Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2025 07:34 PM

लुधियाना में सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (गौतम) : लुधियाना में सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन की सख्ती को ठेंगा दिखा कर पाबंदीशुदा डोर बेचने के आरोप में सीआईए 3 की टीम ने 3 लोगों को काबू कर लिया। आरोपी ट्रास्पोर्ट नगर में चाइना डोर की सप्लाई लेने के लिए आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 960 गट्टू बरामद किए है।
आरोपियों के खिलाफ थाना मोती नगर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजन एस्टेट हैबोवाल के रहने वाले अक्ष्य बहल, अटल नगर के रहने वाले लविश व गौरव कुमार के रूप में की है। सीआईए में तैनात सब-इंस्पैक्टर रोशन लाल ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान टी प्वाइंट ट्रास्पोर्ट नगर कट दिल्ली जालंधर हाईवे पर मौजूद थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त आरोपी पाबंदी शुदा डोर बेचने का धंधा करते है। पता चला कि आरोपियों ने दिल्ली से चाईना डोर मंगवाई है और ट्रास्पोर्ट नगर में इसकी सप्लाई लेने के लिए खड़े है।
सूचना के आधार पर जब उनकी पुलिस टीम ने रेड की तो आरोपियों को चाईना डोर के गट्टूओं समेत काबू कर लिया। गौर है कि पुलिस की तरफ से बार बार अपील की जा रही है कि जान लेवा चाइना डोर न बेची जाए और आम जनता को भी इसका प्रयोग करने के लिए मना किया जा रहा है। इस जानलेवा डोर के कारण लोगों को कई बार अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है और पशु-पक्षियों की जान गंवानी पड़ती है। लेकिन चंद लोग अपने मुनाफे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की सख्ती को ठेंगे पर रख कर इस जानलेवा डेार की बिक्री करते है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here