Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2024 01:21 PM
इसी तरह बड़ी मशीनों का शेड्यूल भी डबल यानि कि दिन में दो बार करने की बात हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों द्वारा कही गई है।त
लुधियाना (हितेश): लुधियाना के लोगों को डेंगू से बचाने के नाम पर पंजाब केसरी द्वारा किए गए दावों की पोल खोलने के बाद नगर निगम के ऑफिसर हरक़त में नजर आ रहे हैं, जिसके तहत छोटी मशीनों से वार्ड वाइस फॉगिंग शुरू करने के साथ ही बड़ी मशीनों का शेड्यूल डबल करने का फैसला किया गया है।
यहां बताना उचित होगा कि महानगर में डेंगू ने दस्तक दे दी है, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी दुआरा रिपोर्ट मांगी गई है और खुद हेल्थ मिनिस्टर लोगों को डेंगू से बचाने की दिशा में हो रही कोशिशों को रिव्यू करने के लिए लुधियाना आए थे। इस मीटिंग के दौरान नगर निगम द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लोगों के घरों में लारवा मिलने की चेकिंग करने के अलावा फॉगिंग करवाने का दावा किया गया है। लेकिन असलियत यह है कि नगर निगम के पास फॉगिंग की सिर्फ 12 मशीनें ही है, जिससे शहर का कोई भी एरिया पूरी तरह कवर होना संभव नहीं है। यह खुलासा होने के बाद नगर निगम द्वारा छोटी मशीनों से वार्ड वाइस फॉगिंग शुरू करवाने का फैसला किया गया है। इसी तरह बड़ी मशीनों का शेड्यूल भी डबल यानि कि दिन में दो बार करने की बात हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों द्वारा कही गई है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास रहेगा कंट्रोल
नगर निगम द्वारा फॉगिंग के लिए जो बड़ी मशीनें लगाई गई है, उन्हें विधायक या उनकी तरफ से नियुक्त किए गए वार्ड इंचार्ज की सिफारिश के आधार पर ही किसी एरिया में भेजा जाता है। अब जो वार्ड वाइस छोटी मशीनें लगाई गई हैं, उनका कंट्रोल भी आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास रहेगा जिनके द्वार सबूत के तोर पर फॉगिंग करवाने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है