Edited By Kalash,Updated: 23 Dec, 2025 11:33 AM

‘स्टेंजर पार्टी’ का नया चलन भी शुरू होने की बात सामने आई है
लुधियाना (भंडारी): एक ओर पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर लुधियाना के साऊथ सिटी रोड, पक्खोवाल रोड और आसपास के इलाकों में स्थित कुछ क्लबों पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि इन क्लबों में स्टैग/स्टेंजर पार्टी के नाम पर अमीर घरानों के युवक-युवतियों से भारी रकम वसूल कर उन्हें अवैध शराब, हुक्का, जुआ और कथित नशे की ओर धकेला जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार पैरागोन मार्कीट के पास सुखमणि मार्कीट, सनव्यू मार्कीट और पक्खोवाल रोड क्षेत्र में स्थित क्लबों में देर रात तक अंडरएज युवक-युवतियों की एंट्री करवाई जाती है। क्लब आयोजकों द्वारा 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक के पास बैंड जारी किए जाते हैं, जिन्हें टिकट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अंदर प्रवेश के बाद अवैध शराब और हुक्का परोसे जाने के आरोप हैं।
बताया जाता है कि हुक्के के लिए अलग से 2500 से 5000 रुपए तक वसूले जाते हैं और पुलिस से बचने के लिए इन्हें निजी कारों या किचन में छुपाकर रखा जाता है। कुछ क्लबों में तथाकथित ‘स्टेंजर पार्टी’ का नया चलन भी शुरू होने की बात सामने आई है, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग के जरिए अनजान युवक-युवतियों को एक कमरे में रखा जाता है। यह गतिविधियां कानून और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ बताई जा रही हैं। क्लबों में सुरक्षा के नाम पर निजी बाऊंसर तैनात किए जाते हैं और वीडियो बनाने पर सख्ती से रोक रहती है।
बताया जा रहा है कि क्रिसमस पर भी क्लबों पर एक ईवी पार्टी आर्गेनाइज की जा रही है, जिसमें रशियन लड़कियों को बुलाया जा रहा है। क्षेत्र निवासियों का कहना है कि देर रात तेज शोर, जाम और असामाजिक गतिविधियों से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों में चल रहे ऐसे क्लबों पर सख्त कार्रवाई की जाए और क्रिसमस व नववर्ष के दौरान इन कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए, ताकि कानून व्यवस्था और सामाजिक माहौल सुरक्षित रह सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here