Edited By Kamini,Updated: 16 Dec, 2025 07:14 PM

पुलिस को मारपीट की शिकायत देने पर गुस्साए युवकों ने हैबोवाल के जोशी नगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए दहशत फैलाई दी।
लुधियाना (गौतम) : पुलिस को मारपीट की शिकायत देने पर गुस्साए युवकों ने हैबोवाल के जोशी नगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए दहशत फैलाई दी। युवक रात भर गलियों में ईट, पत्थर व बोतलें फैंक कर हंगामा करते रहे। युवकों की गुंडागर्दी से इलाके में दहशत फैल गई, घरो में दुबके लोग बार-बार पुलिस को सहायता के लिए कहते रहे। आखिर पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा तो भी युवक बोतलें फैंकते रहे। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से दुकानों के शटरों व घरों के गेटों पर भी वार कर उन्हें नुकसान पहुंचाया।
जांच के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस ने जोशी नगर गली नंबर 6 की रहने वाली बलविंदर कौर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इलाके के ही राजा गिरी पुत्र धीरज गिरी उर्फ छोटू, एस. गिल, मनी नाहर, बोबी नाहर, गैरी नाहर, आशु, आशु का भाई कन्नू, मनी, कृष्णा, कन्नू पेपी, राहुल मोटा, नेपाली, चीनी, मानव सहोता, रिश्व, नितिन, पेपी व 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में बलविंदर कौर ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उक्त लोगों के साथ उसके बेटे का झगड़ा हुआ था, जिस पर उसने थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद एक दिन जब उसका बेटा वापस आ रहा था तो उक्त लोगों ने उसे रास्ते में घेर उसकी गाड़ी पर ईंट पत्थर फैंके थे। तब भी उन्होंने शिकायत दी थी। इसी बात की रजिंश के चलते युवक उन्हें धमकियां दे रहे थे।

10 दिसम्बर को जब रात को वह अपने घर पर अकेली थी तो 20-25 युवक उनके घर के मेन गेट पर आकर गाली गलौच करने लगे और ईंट पत्थर फैंकने शुरू कर दिए। युवकों के पास तेजधार हथियार थे और उन्होंने थैलों में कांच की बोतलें भरी हुई थी। उनकी आवाज सुनकर वह अपने घर की पहली मंजिल पर गई तो आरोपियों ने उस पर ईंट, बोतलें मारनी शुरू कर दी और किसी तरह से घर में घुस आए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पहले आरोपी वहां से चले गए। दोबारा करीब 2 घंटे के बाद हमलावर फिर आए और उन्होंने उसके दूसरे घर की छत पर चढ़ कर ईंट, बोतल व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
इतना ही नहीं युवकों ने उस रात को चार बार इलाके में गुंडागर्दी की और कई गलियों में कांच ही कांच कर दिया। मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी पुलिस को शिकायत दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में बिखरे हुए कांच, टूटे हुए सामान की भी विडियो ग्राफरी की, जबकि युवकों की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। सब-इस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों को जल्द की काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here