Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 05:29 PM

पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर ...
चंडीगढ़: पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।

इसके तहत राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे और नए साल में 1 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। गौरतलब है कि पंजाब के कई जिलों में इस समय घने कोहरे के साथ हाड़ कंपा जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से लगातार राज्य सरकार से स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने या स्कूलों का समय बदलने की मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए अब पंजाब सरकार ने स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।