Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 11:50 PM

थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते इलाके किदवई नगर में दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। उक्त वारदात रात को करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लेकिन महिलाओं के हौंसले के चलते लुटेरे कामयाब नहीं हो सके और...
लुधियाना ( गौतम) : थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते इलाके किदवई नगर में दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। उक्त वारदात रात को करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लेकिन महिलाओं के हौंसले के चलते लुटेरे कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो महिलाए एक्टिवा पर सवार होकर जा रही हैं और दो मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करते आ रहे हैं। कुछ दूरी पर आकर मोटरसाइकिल सवार दोनों महिलाओं के एक्टिवा के आगे अपना मोटरसाइकिल लगा कर उन्हें जबरदस्ती रोक लेते हैं और उनका पर्स व सामान छीनने की कोशिश करते है। लेकिन एक्टिवा चला रही महिला ने उनका मुकाबला करते हुए अपना पर्स व सामान नहीं छोड़ती और बचाव के लिए एक्टिवा छोड़ पर शोर मचाते हुए भागने लगती है। एक लुटेरा मोटरसाइकिल से उतर कर तेजधार हथियार निकाल कर उन्हें धमकाने लगता है, लेकिन महिलाएं घबराती नहीं और शोर मचाती है। इसी बात से डरते हुए दोनों लुटेरे मौके से फरार हो जाते हैं। लोगों ने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी है।
