Edited By Kamini,Updated: 04 Dec, 2025 04:29 PM

कोर्ट के बाहर जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है।
लुधियाना (तरुण): कोर्ट के बाहर जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है। पेशी के दौरान पहुंचे 2 पक्ष कोर्ट के बाहर आपस में भिड़ गए। जिनमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायलों की पहचान गोबिंद सिंह, बलजीत सिंह व गुरमेल सिंह निवासी जगराओं के रुप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 प्रभारी मधुबाला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इंचार्ज मधुबाला ने बताया कि जगराओं पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट परिसर पहुंची। दोनों पक्षों के बीच इरादत्न हत्या के आरोप में केस दर्ज है। नामजद आरोपी अदालत में पेशी पर आए है। जहां दोनों पक्ष अपनी अपनी टशन में थे। दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की, हाथापाई व हाथ में पहने कड़े का इस्तेमाल हुआ।
घटना में एक पक्ष के 3 लोग मामूली रुप से घायल हुए है। जिन्हें सिवल अस्पताल में प्राथमिक उपाचार के बाद जगराओं पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कोर्ट परिसर में हुड़दंग व मारपीट कर दहशत का माहौल बनाने के आरोप में पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ बनती कारवाई के तहत केस दर्ज करने जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here