Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2025 08:37 PM

एक बड़ी खबर हिरासत में लिए गए गैंगस्टर लारैंस के भाई अऩमोल को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने पुलिस या अन्य जांच एजैंसियों द्वारा अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी पर रोक लगा दी है।
पंजाब डैस्क : एक बड़ी खबर गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई के भाई अऩमोल बिश्नोई को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने पुलिस या अन्य जांच एजैंसियों द्वारा अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी पर रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंग्स्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत एक साल तक कोई भी राज्य की पुलिस या एजेंसी अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी नहीं ले सकती है। यदि अनमोल बिश्नोई से अब 1 साल के अंदर जिस भी राज्य की पुलिस या एजेंसी को पूछताछ करनी होगी, उसे तिहाड जेल में आकर पूछताछ करनी होगा। यह आदेश सुरक्षा कारणों से जारी किया गया है। ये जानकारी NIA सूत्रों ने दी है। इससे पहले लॉरेस बिश्नोई के ऊपर भी गृह मंत्रालय ने आदेश लागू किए थे।
बता दें कि 19 नवंबर को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अनमोल 2022 से ही फरार चल रहा था और एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में शामिल था।