Edited By VANSH Sharma,Updated: 14 Dec, 2025 09:09 PM

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपनी दमदार कहानी को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ की असली लोकेशनों को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में बड़े पर्दे पर उतारा है।
पंजाब डेस्क: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपनी दमदार कहानी को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ की असली लोकेशनों को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में बड़े पर्दे पर उतारा है। फिल्म में जहां एक ओर ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलता है, वहीं दूसरी ओर भावनाओं से भरे दृश्य दर्शकों को कहानी से गहराई से जोड़ते हैं।
फिल्म का एक बेहद अहम और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन अभिनेता रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है, जिसकी शूटिंग लुधियाना के खेड़ा गांव में की गई। यहां फिल्माया गया जबरदस्त फाइट सीन कहानी में रोमांच की नई ऊंचाइयां जोड़ता है।
वहीं, फिल्म का एक और भावुक और महत्वपूर्ण दृश्य अमृतसर बस स्टैंड पर शूट किया गया है, जहां रणवीर सिंह का किरदार पाकिस्तान में कदम रखने के बाद पैदल चलता हुआ दिखाई देता है। इस सीन के लिए अमृतसर बस स्टैंड को पूरी तरह से पाकिस्तानी इलाके का रूप दिया गया, जिसे देखकर दर्शक एक पल के लिए भी यह महसूस नहीं कर पाते कि यह दृश्य भारत में फिल्माया गया है।
चंडीगढ़ भी फिल्म ‘धुरंधर’ का एक अहम हिस्सा रहा है। यहां का खूबसूरत सुखना लेक उस सीन में नज़र आता है, जहां रहमान डकैत राजनीति में आने के बाद एक वॉटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करता है। इसके अलावा, रोज़ गार्डन और चंडीगढ़ की कई अन्य लोकेशनों पर फिल्माया गया तेज़ रफ्तार बाइक चेज़ सीन फिल्म के विज़ुअल्स को और भी दमदार बना देता है।
कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ सिर्फ़ अपनी कहानी और शानदार अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि पंजाब और चंडीगढ़ की असली और पहचान वाली लोकेशनों को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली ढंग से दिखाने के लिए भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here