Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 10:58 PM

पंजाब सरकार ने जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों में ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए प्रतिपूरक (कम्पनसेटरी) अवकाश देने का ऐलान किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग (आईएएस शाखा) की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें...
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों में ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए प्रतिपूरक (कम्पनसेटरी) अवकाश देने का ऐलान किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग (आईएएस शाखा) की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव ड्यूटी में तैनात स्टाफ को एक दिन का विशेष अवकाश प्रदान किया जाएगा।
जारी पत्र के अनुसार, राज्य चुनाव आयोग, पंजाब की सिफारिश के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि 14 दिसंबर 2025 को प्रदेश भर में आयोजित जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया में अपनी सेवाएं दीं, उन्हें इसके बदले 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) को प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा।
इस अवकाश का लाभ चुनावों में तैनात प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स, पोलिंग ऑफिसर्स, सेक्टर ऑफिसर्स के अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी मिलेगा। सरकार ने राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, डिवीजनल कमिश्नरों, उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें और पात्र कर्मचारियों को समय पर अवकाश प्रदान करना सुनिश्चित करें।
सरकार का कहना है कि चुनाव ड्यूटी एक जिम्मेदारी भरा और मेहनत वाला कार्य होता है, जिसमें कर्मचारियों को लंबी ड्यूटी और तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। ऐसे में उनकी मेहनत और सेवाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से यह प्रतिपूरक अवकाश दिया जा रहा है।
इस फैसले से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय उनकी मेहनत की सराहना है और इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा।