Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 09:34 PM

लुधियाना की सेंट्रल जेल से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल परिसर के भीतर पुलिसकर्मियों और बंदियों के बीच अचानक भीषण टकराव हो गया, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण बन गए।
लुधियाना (स्याल) : लुधियाना की सेंट्रल जेल से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल परिसर के भीतर पुलिसकर्मियों और बंदियों के बीच अचानक भीषण टकराव हो गया, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण बन गए। इस घटना में कई जेल अधिकारी और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जबकि एक जेल अधिकारी के सिर पर गंभीर चोट आने की भी खबर सामने आई है। लड़ाई में कैदियों ने सुप्रीडेंट का सिर फोड़ दिया है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार जेल अधीक्षक कुलवंत सिद्धू को गंभीर सिर में चोटें आई हैं (पीछे के सिर पर, क्योंकि कैदियों ने ईंटों से हमला किया); उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य मध्यस्थ अधिकारी भी घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक टकराव इतना उग्र हो गया कि जेल प्रशासन को तुरंत खतरे का सायरन बजाना पड़ा, जो काफी समय तक लगातार बजता रहा। सायरन की आवाज से जेल के भीतर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जेल परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि टकराव की शुरुआत किसी बात को लेकर कहासुनी से हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। बंदियों ने कथित तौर पर जेल कर्मचारियों का विरोध किया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। झड़प के दौरान कुछ अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं। जेल के भीतर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की और अनहोनी को रोका जा सके।