Edited By Kalash,Updated: 09 Dec, 2025 06:05 PM

इसके बावजूद विभाग ने इंस्टॉलेशन का काम जारी रखा हुआ है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर विरोध एक बार फिर गरमा गया है। किसान मजदूर मोर्चा ने चिप वाले मीटरों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए घोषणा की है कि लोग अपने घरों से स्मार्ट मीटर हटाकर सीधे पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के दफ्तरों में जमा करवाएंगे। किसान यूनियनें लंबे समय से इन मीटरों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने इंस्टॉलेशन का काम जारी रखा हुआ है। इसी के चलते मोर्चे ने अब आम लोगों से भी इन मीटरों को अपने स्तर पर हटाने की अपील की है।
किसानों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह रिचार्ज प्रणाली पर काम करेंगे और जब सभी मीटर इसी मॉडल पर चले जाएंगे, तो जो उपभोक्ता समय पर रिचार्ज नहीं कर पाएंगे, उन्हें बिजली नहीं मिलेगी। उनका कहना है कि जैसे मोबाइल फोन का पैक खत्म होने पर सेवा बंद हो जाती है, वैसे ही यदि रात में मीटर की वैलिडिटी खत्म हो गई, तो बिजली भी अचानक कट जाएगी। वहीं कई परिवारों की स्थिति ऐसी है कि वे हर समय रिचार्ज के लिए पैसे उपलब्ध नहीं करा सकते।
किसान नेता ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति अपना स्मार्ट मीटर हटाना चाहता है, वह मोर्चा से मदद मांग सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रक्रिया के चलते बिजली विभाग किसी उपभोक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसान यूनियन उठाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here