Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 12:41 PM

मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉलेज
जालंधर(वरुण): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है।दरअसल, शहर के सेंट जोसेफ और आईवीवाई (IVY) वर्ल्ड स्कूल, केएमवी(kMV) संस्कृती स्कूल और शिव ज्योति को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल और कॉलेज खाली करवा दिए गए हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। बता दें कि इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को भी बम धमकी मिली थी।
जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल्स को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ईमेल मिलने के बाद चल रही कक्षाओं को तुरंत बंद करवा दिया गया और स्कूल की लाइट्स भी बंद कर दी गईं। इसके बाद माता-पिता को व्हाट्सएप, फोन कॉल और स्कूल ऐप के जरिए अपने बच्चों को तुरंत लेने के लिए सूचित किया गया।
सामान्यत: स्कूल की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होती है, लेकिन इस घटना के चलते छुट्टी सुबह 11 बजे कर दी गई, जिससे माता-पिता भी घबराए हुए स्कूल पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। एंटी-साबोटेज टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली जा रही है। उधर, केएमवी स्कूल के प्रिंसिपल को धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में दहशत का माहौल पैदा हो गया। खबर लिखें जाने तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। स्थिति पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है।