Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 04:04 PM

जालंधर के 10 स्कूलों स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे शहर में
पंजाब डेस्कः जालंधर के 10 स्कूलों स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ईमेल कथित तौर पर एक खालिस्तानी आतंकी संगठन की ओर से भेजा गया है। ईमेल में न सिर्फ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, बल्कि रेलवे ट्रैक को भी निशाना बनाने की बात कही गई है।
बता दें कि इससे पहले जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अब तक किसी भी स्कूल या कॉलेज परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सभी स्कूलों और कॉलेजों की गहन जांच की जा चुकी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
प्रशासन ने अभिभावकों और आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस और जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।