Edited By VANSH Sharma,Updated: 14 Dec, 2025 03:22 PM

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर जहां पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।
फिरोज़पुर: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर जहां पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं फिरोज़पुर जिले के जीरा विधानसभा क्षेत्र के गांव जोगीवाला से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मशहूर कबड्डी खिलाड़ी निरवैल सिंह को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि गोली निरवैल सिंह की जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जीरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश कटारिया अस्पताल पहुंचे और घायल खिलाड़ी का हालचाल जाना। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि निरवैल सिंह न सिर्फ पंजाब बल्कि विदेशों में भी कबड्डी खेल चुके हैं और अपने खेल से राज्य व देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here