Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2025 05:34 PM

चोरों की निकली लॉटरी। यह बात थाना कोतवाली के इलाके में पिंडी गली स्थित राज मेडिकल स्टोर की है।
लुधियाना (तरुण): चोरों की निकली लॉटरी। यह बात थाना कोतवाली के इलाके में पिंडी गली स्थित राज मेडिकल स्टोर की है। जहां चोर लिफाफा लेकर दवाइयां चोरी करने पहुंचे परंतु उन्हें गल्ले में रखे 6 लाख रुपए दिखाई दिए ओर वे लिफाफा छोड़ कर कैश लेकर फरार हो गए। घटना का पता शुक्रवार सुबह चला जब मेडिकल स्टोर का मालिक दुकान पहुंचा जिसके बाद दुकानदार ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दी। इलाका पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दुकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि पिंडी गली में उसकी राज मेडिकल एजेंसी नाम की दवाइयों की दुकान है। वीरवार रात्रि वह दुकान बंद कर घर चला गया। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए है। गल्ले के भीतर रखे करीब 6 लाख रुपए कैश चोरी हो चुके है। दुकान के भीतर कुछ प्लास्टिक के लिफाफे पड़े थे जिससे प्रतीत होता है कि चोर दवाइयां चोरी करने के इरादे से दुकान के भीतर दाखिल हुए ओर परंतु गल्ला तोड़ने पर उन्हें कैश दिखाई दिया तो वे दवाईयां चोरी किए बिना 6 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए।
पीड़ित विजय ने बताया कि चोरी की घटना दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज थाना कोतवाली की पुलिस को दे दी है। चोरों ने मात्र 8 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस सबंधी थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुकान मालिक विजय के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोर ताले तोड़कर दुकान के भीतर दाखिल हुए। 2 मिनट बाद चोर दुकान से बाहर आकर किसी को कॉल करता है। जिसके बाद चोर दोबारा दुकान के भीतर दाखिल होता है ओर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के साथ किसी भेदी व्यक्ति व दुकान स्टाफ कर्मचारी के संलिप्त होने की पूरी आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जायेगा।
सर्दी के मौसम में चोरों की मौज
कोतवाली इलाके में चोर रोजाना चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। सर्दी के मौसम में प्रत्येक वर्ष चोरों की मौज रहती है। कोहरा, धुंध व ठंड पड़ते ही लोगों की दुकानों, पैक्टरियों व घरों में चोरी की वारदातें होना इतिहास बताता है। महानगर में जब से ठंड ने पैर पसारना शुरु किया है। खास तौर पर कोतवाली इलाके की दुकानों में चोरी की घटनाए बढ़ रही है। बीते 4 दिन के भीतर चोर करीब 6-7 वादातों को चोर अंजाम दे चुके है। परंतु पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here