Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 11:08 PM

तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों पर नगर निगम कमिश्नर का एक्शन लगातार जारी है, जिसके तहत इंस्पेक्टर के बाद नोडल ऑफिसर की भी छुट्टी कर दी गई है।
लुधियाना (हितेश) : तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों पर नगर निगम कमिश्नर का एक्शन लगातार जारी है, जिसके तहत इंस्पेक्टर के बाद नोडल ऑफिसर की भी छुट्टी कर दी गई है। इस कार्रवाई को ट्रैफिक जाम की समस्या की वज़ह बन रहे रेहड़ी फड़ी वालों के अलावा सडक की जगह में कई फुट बाहर तक सामान व वाहन खड़े करने वाले दुकानदारों के खिलाफ रेगुलर ड्राइव चलाने संबंधी कमिश्नर के ऑर्डर को लागू करने में कोताही बरतने से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस मामले में इंस्पेक्टर द्वारा नेताओं की सिफारिश का हवाला दिया गया लेकिन कमिश्नर ने इंस्पेक्टर द्वारा भारी विरोध के बावजूद शहर के भीतरी इलाकों में अवैध कब्जों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के पहलु को नजरअंदाज करते हुए उससे तहबाजारी ब्रांच का चार्ज वापिस ले लिया गया। इससे भी बढ़कर कमिश्नर बुधवार को तहबाजारी ब्रांच के नोडल ऑफिसर की भी छुट्टी कर दी गई, यह जिम्मेदारी अब ज्वाइंट कमिश्नर अभिषेक कुमार को दी गई है।
कमिश्नर द्वारा एक के बाद एक करके तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों की ट्रांसफ़र करने का मामला करप्शन के खेल से जुड़ा हुआ है। क्योंकि तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों पर आए दिन रेहड़ी फड़ी वालों के अलावा सडक की जगह में कई फुट बाहर तक सामान व वाहन खड़े करने वाले दुकानदारों से महीना लेने के आरोप लगते हैं। जिसका हिस्सा नीचे से ऊपर तक जाता है और नेताओं का भी पूरा आशीर्वाद है। लेकिन एक फर्जी ऑफिसर द्वारा जोन वाइज महीना देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और सेटिंग न करने वाले मुलाजिमों को परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में शिकायत कमिश्नर के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत तहबाजारी ब्रांच के नोडल ऑफिसर की छुट्टी कर दी।