Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 09:11 PM

पंजाब में ठंड बढ़ने के साथ-साथ लगातार घनी धुंध और दृश्यता की समस्या बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही जहरीली हवा की मात्रा भी बढ़ रही है।
जालंधर : पंजाब में ठंड बढ़ने के साथ-साथ लगातार घनी धुंध और दृश्यता की समस्या बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही जहरीली हवा की मात्रा भी बढ़ रही है। इसी बीच बीते दिन जालंधर के वायु गुणवत्ता सूचकांक की एक तस्वीर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जालंधर की हवा की गुणवत्ता इतनी खराब दिखाई जा रही है कि मीटर AQI को 918 दर्शा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक नगर निगम के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
तस्वीर वायरल होते ही जालंधरियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक था। इतनी खराब हवा में सांस लेना मुश्किल ही नहीं, बल्कि गले, वायरल और अस्थमा जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर जालंधर के फुटबॉल चौक की है। हालांकि जब इस संबंध में विभिन्न वेबसाइटों की जांच की गई तो AQI वेबसाइट पर जालंधर की कल शाम सात बजे की वायु गुणवत्ता 524 दर्ज की गई थी। यही नहीं, बीते 24 घंटों के दौरान भी AQI 300 से नीचे नहीं आया।
इसके अलावा आज (19 दिसंबर) दोपहर 2 बजे के बाद भी AQI लगातार बढ़ना शुरू हो गया, जो 317 दर्ज किया गया। यह आंकड़ा अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि ऐसी हवा में सांस लेना भी खतरनाक है। फिलहाल जालंधरियों को कब साफ हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा।

