Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2025 07:50 PM

तरनतारन जिले में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रसूलपुर नेहरा गांव में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस महकमे में भी अफरा-तफरी मच गई है।
पंजाब डैस्क : तरनतारन जिले में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रसूलपुर नेहरा गांव में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस महकमे में भी अफरा-तफरी मच गई है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवती एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से बनवालीपुर गांव की रहने वाली थी और रोज़ाना काम के सिलसिले में रसूलपुर नेहरा आती-जाती थी। आज जब वह अपने काम में व्यस्त थी, तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और मौका पाकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
जानकारी अनुसार युवती अपने काम से वापिस घर जाने के लिए आटो का इंतजार कर रही थी। तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने युवती की गोलियां मार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान नवरूप कौर के रूप में हुई है। परिवार का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी बेटी को तंग करता था। परिवार ने पड़ोसी पर ही पूरे इल्जाम लगाए हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तरनतारन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।