Edited By Vatika,Updated: 23 Dec, 2025 10:29 AM

नए साल से पहले पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और बीएसएफ
चंडीगढ़/अमृतसर: नए साल से पहले पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और बीएसएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। अमृतसर के लोपोके थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डल्लेके के पास चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 12.050 किलो हेरोइन बरामद की है।
अधिकारियों के अनुसार, इलाके में ड्रोन मूवमेंट की खुफिया सूचना मिलने के बाद यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और नशा नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी सबूतों तथा मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर तस्करों के आगे और पीछे के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।