Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Dec, 2025 07:50 PM

चंडीगढ़ में फैंसी और वीआईपी वाहन नंबरों का क्रेज एक बार फिर देखने को मिला। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) चंडीगढ़ की ओर से आज फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी करवाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में फैंसी और वीआईपी वाहन नंबरों का क्रेज एक बार फिर देखने को मिला। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) चंडीगढ़ की ओर से आज फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी करवाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस नीलामी में कई नंबरों पर लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक की बोली लगी, जिससे प्रशासन को भारी राजस्व प्राप्त हुआ।
नीलामी के दौरान सबसे महंगा नंबर CH.01DC-0001 रहा, जो 31 लाख 35 हजार रुपये में बिका। इस नंबर को हासिल करने के लिए बोलीदाताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इसके अलावा CH.01DC-0009 नंबर 20 लाख रुपये से अधिक में बिका, जबकि CH.01DC-0007 नंबर पर भी लोगों ने जमकर बोली लगाई और यह नंबर 16 लाख रुपये से ज्यादा में नीलाम हुआ। इन तीनों नंबरों के अलावा अन्य नंबर भी निकाले गए, जिनके लिए लोगों ने लाखों रुपए खर्च किए हैं।
फैंसी नंबरों की इस नीलामी में 0001, 0007, 0009 जैसे आकर्षक और शुभ माने जाने वाले नंबरों की सबसे ज्यादा मांग रही। ऐसे ही कई ओर नंबरों की भी नीलामी हुई। माना जाता है कि ऐसे नंबर स्टेटस सिंबल माने जाते हैं, जिस कारण लोग इन्हें हासिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते। रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी चंडीगढ़ के अधिकारियों के अनुसार, इस ऑनलाइन नीलामी से सरकार को अच्छा खासा राजस्व मिला है।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। हर बार की तरह इस बार भी महंगे नंबरों की नीलामी ने यह साबित कर दिया कि लोग अपनी पसंद और शौक के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं।