Edited By Kalash,Updated: 16 Dec, 2025 06:25 PM

सूखी ठंड और प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : सूखी ठंड और प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, लद्दाख, कराईकल और अंडमान-निकोबार में 17,18,19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि 17 और 18 दिसंबर को बूंदाबांदी होगी वहीं 19 और 20 दिसंबर को झमाझम बारिश होगी। इसके बाद लोगों को प्रदूषण और सूखी ठंड से होने वाली बीमारियों से राहत मिलेगी वहीं तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी।
इसके साथ ही 20 दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा और बठिंडा जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, मोगा और तरनतारन आदि जिलों में 17 और 18 दिसंबर घना कोहरा होगा।
वहीं 19 दिसंबर को लगभग पूरे पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इस कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके बाद 20 दिसंबर को मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here