Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 01:49 PM

पंजाब में कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। अब मौसम विभाग की ओर से ठंड और घनी
चंडीगढ़ : पंजाब में कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। अब मौसम विभाग की ओर से ठंड और घनी धुंध के बीच बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 18 से 20 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी दी गई है।
विभाग के मुताबिक 18 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक राज्य में घनी धुंध का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, बरनाला, मानसा, फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर और पटियाला जिलों में घनी धुंध को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते 20 दिसंबर को राज्य के सीमावर्ती जिलों में बारिश हो सकती है। इस दिन पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में हल्की बारिश की संभावना है।