Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 11:29 AM

सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है और पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके चलत दोपहर
पंजाब डेस्कः सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है और पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके चलत दोपहर के समय भी ठंड महसूस हो रही है। पहाड़ों में पिछले 2-3 दिनों से हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। बादलों व सूर्य में आंख मिचौली का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके चलते शाम से पहले ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा पंजाब में यैलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 18 व 19 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि 20 दिसंबर के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसी क्रम में हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सीधा प्रभाव पंजाब के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।
पंजाब के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अमृतसर के बार्डर एरिया व होशियारपुर के हिमाचल के साथ लगते इलाकों में 7 डिग्री से कम तापमान रिकार्ड किया गया है, जोकि सामान्य से 2 डिग्री तक कम माना जा रहा है। वहीं अगले 2-3 दिनों तक धुंध का प्रकोप बढ़ेगा जिसके चलते दोपहर के समय ठंड में बढ़ौतरी होगी।