बिजली बिल भरने वाले हो जाएं सावधान! खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2025 10:26 AM

those paying their electricity bills beware you too will be shocked after read

बिजली बिल भरने से पहले लोगों के लिए सावधान रहने की खबर सामने आई है।

चंडीगढ़ : बिजली बंद होने पर "बिल भुगतान अपडेट" करने के नाम पर ठगों ने 3 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता उमेश कुमार ने जैसे ही मोबाइल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से लगातार पैसे कटने लगे। खाते से रकम निकलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल ने जांच कर सेक्टर-35 निवासी महिला उमेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 2 सितंबर 2025 की रात घर में अचानक बिजली चली गई थी। उनके पति ने गूगल पर चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उन्हें 9635934050 नंबर मिला, जो देखने में कस्टमर केयर का लगता था। उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया। कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन का कर्मचारी बताया और कहा कि बिजली बिल भुगतान अपडेट करने के लिए उन्हें 10 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि वे केवल गूगल पे ही इस्तेमाल करते हैं। इस पर "कर्मचारी" ने कहा कि गूगल पे से भुगतान संभव नहीं है और वह उन्हें व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेज रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही OTP आया और उसके बाद खाते से पैसे निकलने लगे।

एक्सिस बैंक खाते से 50,000, 1 लाख, 50,000, 1 लाख, 50,000 और 50,000 रुपए निकल गए। कुल 3,67,500 रुपये ठग लिए गए। उमेश कुमार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। साइबर सेल अब बैंक खाते और ट्रांजैक्शन के आधार पर ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!