Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 01:13 PM

डोंकी रूट केस में ED की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा-दिल्ली में 13 ठिकानों पर छापेमारी
जालंधर (मृदुल): प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जालंधर जोन टीम ने 18 दिसंबर 2025 को डोंकी रूट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 13 व्यावसायिक और रिहायशी ठिकानों पर छापेमारी की है।
ED ने यह जांच उन एफआईआर के आधार पर शुरू की थी, जो फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीयों के डिपोर्ट होने के बाद दर्ज की गई थीं। इन भारतीयों को अमेरिकी सेना के कार्गो विमान के जरिए वापस भेजा गया था।
जांच में सामने आया कि इन लोगों को डोंकी रूट के जरिए अवैध रूप से अमेरिका भेजा गया था। इसके पीछे ट्रैवल एजेंटों, बिचौलियों, डोंकरों, विदेशों में मौजूद साथियों, हवाला ऑपरेटरों और रहने-खाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा था।
ED द्वारा पहले की गई दो छापेमारियों और जांच के दौरान मिले सबूतों से इस नेटवर्क में शामिल दूसरे और तीसरे स्तर के लोगों के नाम सामने आए, जिन्हें अब इस कार्रवाई में शामिल किया गया है। आज की छापेमारी में जिन लोगों और संस्थाओं को कवर किया गया है, उनमें रिची ट्रैवल्स (जालंधर), तरुण खोसला (दिल्ली) और बलवान शर्मा (पानीपत) शामिल हैं। हाल ही में ED ने डोंकी रूट के जरिए अवैध रूप से विदेश भेजने से जुड़े लोगों की 5.41 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की थी। जांच फिलहाल जारी है।