Edited By Urmila,Updated: 08 Dec, 2025 02:00 PM

जालंधर में लड़की से रेप और मर्डर करने वाला दरिंदा अभी 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में है।
जालंधर : जालंधर में लड़की से रेप और मर्डर करने वाला दरिंदा अभी 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में है। 12 दिन की रिमांड के बाद आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ हैप्पी को कल फिर से सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक घंटे की सुनवाई के बाद आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। 12 दिन की पुलिस रिमांड के बाद पुलिस ने कई अहम खुलासे करने का दावा किया है।
पड़ोसी के बाथरूम में मिली थी लड़की का लाश, रेप के बाद हुई थी हत्या
22 नवंबर को बस्ती बावा खेल थाने के इलाके में एक 13 साल की लड़की संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। बाद में उसकी लाश पड़ोसी के बाथरूम से मिली। आरोपी बुजुर्ग ड्राइवर ने रेप के बाद लड़की की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ASI मंगत राम को नौकरी से निकाल दिया है, जबकि दो PCR कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
छोटी बेटी से मिलने आया तो उसे अंदर बंद कर दिया
आरोपी हैप्पी ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की हमेशा मेरी छोटी बेटी के साथ खेलने आती थी। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी पत्नी और छोटी बेटी उसकी बड़ी बेटी से मिलने लुधियाना गई थीं। जब यह लड़की उसकी बेटी के साथ खेलने आई तो उसने गेट खोलकर उसे अंदर बुला लिया।
लड़की को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई
पूछताछ में खुलासा करते हुए आरोपी ने बताया कि लड़की उसके घर आई और उसकी छोटी बेटी के बारे में पूछने लगी। फिर आरोपी ने लड़की से कहा कि वह घर पर नहीं है। इसके बाद लड़की को देखकर आरोपी हैप्पी की नीयत खराब हो गई। उसने प्यार से उसे बेडरूम में बुलाया तो वह आ गई। वह अंदर आई और फिर से अपनी दोस्त के बारे में पूछने लगी। आरोपी ने मौका देखकर उसे पकड़ लिया और रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। लड़की डर के मारे भागना चाहती थी और चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। आरोपी को डर था कि अगर वह बाहर गई तो गली में उसकी बदनामी होगी।
जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने लड़की को मार डाला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना है कि उस समय लड़की की हालत देखकर वह डर गया था। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। वह उसे हर कीमत पर बाहर जाने से रोकना चाहता था। फिर उसने जोर से उसका गला घोंट दिया और उसकी सांसें रुक गईं। इसके बाद लड़की की बॉडी को बाथरूम में छिपा दिया।
रात में ही बॉडी को लगाना था ठिकाने
आरोपी ने यह भी माना है कि वह बॉडी को कहीं बाहर फेंकना चाहता था और उसने एक दोस्त से कार उधार ली थी। उसने माना कि उसका प्लान रात में ही बॉडी को कहीं बाहर फेंकने का था। फिर उसने रात होने का इंतजार किया। हालांकि, गेट के बाहर लोग घूम रहे थे, इसलिए उसे मौका नहीं मिला। लोग लड़की को ढूंढते हुए आरोपी के घर में घुस गए और बाथरूम से बॉडी बरामद की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here