बाढ़ से उजड़े परिवारों के लिए मसीहा बने  ' रैपर बादशाह', ऐसे जीता लोगों का दिल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Dec, 2025 07:52 PM

punjab rapper badshah becomes a savior for flood victims

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से बेघर हुए परिवारों को रविवार को नई उम्मीद मिली, जब मशहूर संगीत कलाकार Badshah ने Sikh Aid Foundation के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को पक्के घरों की चाबियां सौंपीं।

अजनाला   : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से बेघर हुए परिवारों को रविवार को नई उम्मीद मिली, जब मशहूर संगीत कलाकार Badshah ने Sikh Aid Foundation के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को पक्के घरों की चाबियां सौंपीं।
अजनाला में आयोजित कार्यक्रम में बादशाह खुद मौजूद रहे और लाभार्थी परिवारों से मुलाकात कर उन्हें नए घरों की चाबियां सौंपीं। इस दौरान स्थानीय लोग, स्वयंसेवक और राहत कार्यों से जुड़े प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

पिछले मानसून में आई अभूतपूर्व बाढ़ ने पंजाब के कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी। हजारों परिवारों के घर, खेती और आजीविका पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। शुरुआती राहत में खाने-पीने और इलाज की व्यवस्था तो हो गई, लेकिन स्थायी छत की कमी सबसे बड़ी चिंता बनी रही।

इस पहल के तहत उन परिवारों को पूरी तरह बने पक्के घर दिए गए, जिन्होंने बाढ़ में सब कुछ खो दिया था। ये घर भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, ताकि परिवार सुरक्षित जीवन शुरू कर सकें।

कार्यक्रम में बोलते हुए बादशाह ने कहा, “पंजाब ने मुझे पहचान दी है। जब यहां के लोग मुश्किल में हों, तो उनके साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी बनती है। ये घर सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं हैं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और नई शुरुआत का प्रतीक हैं।” वहीं घर पाने वाले पीड़ितों ने कहा, “बाढ़ के बाद हमें लगा था कि सब खत्म हो गया। अब बच्चों के सिर पर छत है और जिंदगी फिर से शुरू हो सकती है।”

सिख एड फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पहल को स्थानीय स्तर पर लागू किया गया, ताकि मदद सही और सबसे ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सके। आयोजकों ने कहा कि यह प्रयास दिखाता है कि आपदा के बाद सिर्फ राहत नहीं, बल्कि पुनर्वास भी उतना ही जरूरी है। बादशाह ने आगे भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का भरोसा जताया और अन्य लोगों से भी आगे आकर पुनर्निर्माण में योगदान देने की अपील की।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!