Edited By Vatika,Updated: 15 Nov, 2022 09:58 AM

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया।
जालंधर (गुलशन): यहां के रेलवे स्टेशन में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक लाल रंग के अटैची से लाश बरामद हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार किसी राहगीर ने अटैची से लाश के पैर लटकते देखे,जिसके बाद पूरे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अटैची को कब्जे में ले लिया है। मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।