Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2025 02:52 PM

तलवंडी चौधरियां मंड खिजरपुर के पास जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में भयानक आग लगने की खबर है।
सुल्तानपुर लोधी (धंजू) : तलवंडी चौधरियां मंड खिजरपुर के पास जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में भयानक आग लगने की खबर है। आग के बारे में जानकारी देते हुए एस.पी. सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर मैनेजर मंदीप सिंह ने बताया कि शाम 7 बजे अपना काम खत्म करने के बाद उन्होंने स्टोर के दरवाजे और लाइट बंद कर दिए और सिक्योरिटी गार्ड को ड्यूटी देकर चले गए। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें 7:55 मिनट पर बताया कि स्टोर से धुआं निकल रहा है।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आकर देखा तो आग ने भयानक रूप ले लिया था। मंदीप सिंह ने बताया कि आग शायद बिजली के सर्किट में शॉर्ट होने की वजह से लगी होगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया, उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि स्टोर में बहुत महंगे केमिकल थे, जो जलकर राख हो गए। मैनेजर मंदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस बारे में और जानकारी लेने के लिए तलवंडी चौधरियां थाने की पुलिस को बार-बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना बाजिव नहीं समझा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here