Edited By Vatika,Updated: 02 Jun, 2023 01:41 PM

पकड़े गए हथियार कारतूस AK 47 और पुराने हथियार जैसे लग रहे है।
खन्ना: सरहिंद नहर से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गोताखोरों की मदद से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पकड़े गए हथियार कारतूस AK 47 और पुराने हथियार जैसे लग रहे है।
जानकारी के अनुसार दोराहा में नहर पुल नजदीक रोजाना की तरह गोताखोर नहर में अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी बीच उनके हाथ भारी मात्रा में कारतूस लगे, जिसके बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि यह काफी पहले समय बंद हो चुके हथियार है, फिलहाल जांच जारी है।