Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 11:19 PM
![punjab this city of punjab was shaken by a loud explosion](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_24_020658340blast-ll.jpg)
पंजाब में रात 8 बजे एक दुकान पर धमाके की सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के धोबियाणा रोड पर एक गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान में शाम 8 बजे के करीब अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक चार गैस सिलेंडर फट गए।
बठिंडा (वर्मा) : पंजाब में रात 8 बजे एक दुकान पर धमाके की सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के धोबियाणा रोड पर एक गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान में शाम 8 बजे के करीब अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक चार गैस सिलेंडर फट गए।
दूर-दूर तक धमाकों की आवाज़ से बस्ती में दहशत फैल गई और लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि यह राहत की बात रही कि इस धमाके में किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार धोबियाणा रोड पर ओम प्रकाश नामक व्यक्ति गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान चलाता है। शाम 8 बजे के करीब वह एक गैस चूल्हे की मरम्मत कर रहा था और उसे 5 किलो वाले सिलेंडर से चेक कर रहा था कि अचानक लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई।
यह देखकर दुकान मालिक तुरंत दुकान से बाहर भाग गया और कुछ ही मिनटों में दुकान में रखे 5 किलो के 4 सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। इस दौरान मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।