Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Dec, 2025 11:24 PM

गत देर रात्रि अपनी रेहड़ी लेकर घर लौट रहे मोमोज विक्रेता पर लूट के इरादे से 3 युवकों से हमला करके गंभीर जख्मी कर दिया। हमलावरों ने गंडासे से उस पर हमला किया, जिससे उसकी अंगुलियां कट गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
बठिंडा (परमिंद्र) : गत देर रात्रि अपनी रेहड़ी लेकर घर लौट रहे मोमोज विक्रेता पर लूट के इरादे से 3 युवकों से हमला करके गंभीर जख्मी कर दिया। हमलावरों ने गंडासे से उस पर हमला किया, जिससे उसकी अंगुलियां कट गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
रेलवे कालोनी के नजदीक रहने वाला मन बहादुर (30) प्रताप नगर की एक गली में मोमोज की रेहड़ी लगाता है। गत रात्रि जब वह काम से घर लौट रहा था तो एक गली में 3 हथियारबंद बाइक सवारों ने उसे रोक लिया व लूट का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर पर गंडासे से वार करना चाहा तो उसने अपना हाथ आगे कर दिया, जिससे उसकी 2-3 अंगुलियां कट गईं।