Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 08:27 PM
थाना लाडोवाल की अधीन आते गांव तलवंडी कला में आज गांव वासियों द्वारा एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू करके थाना लाडोवाल की पुलिस के हवाले किया गया।
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल की अधीन आते गांव तलवंडी कला में आज गांव वासियों द्वारा एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू करके थाना लाडोवाल की पुलिस के हवाले किया गया।
मामले बारे जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रधान अजमेर सिंह जोरा और पूर्व सर्कल प्रधान सिमरनदीप सिंह बब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम करीब 5 बजे उनके गांव में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमता हुआ दिखाई दिया, जब उनको उक्त व्यक्ति पर संदेह हुआ तो उक्त लोगों ने उसे व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की। उक्त व्यक्ति ने अपना पिस्टल निकाल लिया। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उक्त व्यक्ति ने वहां पर अपना पिस्टल नीचे गिरा दिया और वहां खेतों में भागने लगा परंतु गांव वासियों द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा करके उसे काबू कर लिया गया। इसके बाद थाना लाडोवाल की पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे थानेदार विक्रमजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर उक्त पिस्टल को अपने कब्जे में लिया गया और मामले की आगे की कार्रवाई को शुरू कर दी गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल उक्त व्यक्ति की पहचान तीर्थ सिंह वासी गांव बैस नवांशहर के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति से जो पिस्तौल बरामद किया गया है, उसका कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।