Edited By Urmila,Updated: 15 Apr, 2025 02:40 PM

सुबह बलाचौर-रूपनगर नैशनल हाईवे पर स्थित गांव रैलमाजरा के पास ट्रक की टक्कर से सर्विस रोड पर गिरे बिजली के खंबे से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र टकराकर घायल हो गए।
नवांशहर/काठगढ़ (त्रिपाठी/राजेश) : सुबह बलाचौर-रूपनगर नैशनल हाईवे पर स्थित गांव रैलमाजरा के पास ट्रक की टक्कर से सर्विस रोड पर गिरे बिजली के खंबे से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र टकराकर घायल हो गए। अस्पताल पहुंचते ही पिता की मौत हो जाने का समाचार मिला है। उक्त दुर्घटना संबंधी में सड़क सुरक्षा बल के इंचार्ज ए.एस.आई. कुलदीप कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम नवांशहर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक, जिसे सुनील कुमार पुत्र अजीत राज, गांव बैगलर, तहसील सांबा, जम्मू-कश्मीर चला रहा था, ट्रक में माल लोड करके जम्मू से पंचकूला, हरियाणा जा रहा था।
जब ट्रक रैलमाजरा के पास पहुंचा तो ट्रक के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दी, लेकिन तेज गति होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गया और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी दूर तक चला गया।
इसी दौरान सड़क पर लगे बिजली पोल से उसकी टक्कर हो गई, जिससे पोल टूटकर सर्विस रोड पर गिर गया और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ए.एस.आई. कुलदीप कुमार ने बताया कि वे अभी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे ही थे कि तभी एक मोटरसाइकिल रैलमाजरा की तरफ से आई, जिसमें मोहन लाल पुत्र जगदीश कुमार निवासी बड़ी हवेली रोपड़ तथा उसका पुत्र रोहन पुत्र जगदीश कुमार जो मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था, दोनों पिता-पुत्र जो गांव टौंसा में जागरण करके घर लौट रहे थे।
उन्हें एस.एस.एफ. टीम द्वारा नैशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोपड़ में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने के चलते पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र का उपचाराधीन है। एस.एस.एफ. टीम ने ट्रक को किनारे करवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया तथा दुर्घटना की सूचना काठगढ़ पुलिस थाने को दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here