Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2025 02:30 PM

सबऑर्डिनैट सर्विसेज सिलैक्शन बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में इकट्ठा होने पर रोक
रूपनगर(विजय): अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट रूपनगर अविकेश गुप्ता ने इंडियन सिविल प्रोटैक्शन कोड 2023 की धारा 163 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, 21 दिसम्बर, 2025 को होने वाली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलैक्शन बोर्ड परीक्षा के संबंध में जिला रूपनगर में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में आम लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
अविकेश गुप्ता ने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी श्री अमृतसर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलैक्शन बोर्ड परीक्षा 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे (2 घंटे) तक आयोजित की जा रही है, जिसके लिए गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), साहिबजादा अजीत सिंह एकैडमी रूपनगर, जीनियस इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल, सोलखियां, पंजाब नैशनल स्कूल बहरामपुर जि़मीदारा, गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल घनौली, शिवालिक पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
रूपनगर जिले के रूपनगर, खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर, डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर और जी.एम.एन. सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर में परीक्षाएं होंगी, जिनके आसपास सैक्शन 163 लगाया गया है ताकि परीक्षाएं आसानी से हो सकें। उन्होंने कहा कि यह रोक इन स्कूलों के टीचरों/स्टाफ पर लागू नहीं होगी और न ही उन स्टूडैंट्स पर लागू होगी जिनके परीक्षा सेंटर इन स्कूलों में बनाए गए हैं।