Edited By Kamini,Updated: 18 Dec, 2025 06:27 PM

पंजाब के कई इलाकों में कल लंबा पावर कट लगेगा। पंजाब बिजली विभाग जरूरी मरम्मत के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा।
पंजाब डेस्क: पंजाब के कई इलाकों में कल लंबा पावर कट लगेगा। पंजाब बिजली विभाग जरूरी मरम्मत के चलते कई जगहों पर बिजली बंद रखेगा, जिसके बारे में शहरों में पहले से जानकारी दे दी गई है और समय भी तय कर दिया गया है।
गढ़दीवाला (भट्टी): असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दर्शवीर सिंह PSPCL सब डिवीजन गढ़दीवाला ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 66 KV सब स्टेशन गढ़दीवाला से चलने वाले पंडोरी कंडी मिक्स फीडर के जरूरी मेंटेनेंस के लिए 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते पंडोरी अटवाल, सेहजोवाल मूसा, नंगल ठठल, नंगल घोड़ावाहा, टेंटपाल, चक्कलड़िया और गज्जा आदि गांवों में सप्लाई बंद रहेगी।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): 66 KV सबस्टेशन कंधाला जट्टां के असिस्टेंट इंजीनियर इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि रामपुर UPS और दरिया फीडर की ज रूरी मरम्मत के लिए 19 दिसंबर को फीडर बंद रहेगा। इस दौरान इस इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बंगा (राकेश अरोड़ा): असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सब डिविजनल ऑफिसर पावरकॉम अर्बन बंगा ने प्रेस को एक लेटर जारी कर बताया कि 220 KV सबस्टेशन बंगा के फीडर की जरूरी मरम्मत करनी है, जिसके चलते 220 KV सबस्टेशन बंगा से चलने वाले 11 KV फीडर अर्बन नंबर 3 11 KV फीडर UPS 4 हापोवाल की बिजली सप्लाई 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण इसके अंतर्गत आने वाले इलाकों में गांव जिदोवाल, गुरु नानक नगर, नवांशहर रोड, चरण कंवल रोड, रेलवे रोड, मुकंदपुर रोड, प्रीत नगर, एमसी कालोनी, न्यू गांधी नगर, जगदंबे राइस मिल डेरिक स्कूल, खड़कड़ खुर्द, हापोवाल बहरोवाल, धाहन, क्लारन, लंगेरी, मल्लूपोटा मजारी के घर/दुकानें, जीएन मिल डाबर एग्रो इंडस्ट्रीज धाहन और क्लारन ए.पी. शामिल हैं। बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here