Edited By Urmila,Updated: 19 Dec, 2025 05:59 PM

एस.डी.ओ. पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से विभाग के जे.ई. रोहित कुमार ने बताया।
नूरपुरबेदी (भंडारी) : एस.डी.ओ. पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से विभाग के जे.ई. रोहित कुमार ने बताया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने के चलते प्राप्त हुए परमिट के तहत गांव नूरपुरबेदी के 11 के.वी. फीडर के अंतर्गत आने वाले 3 गांवों सैनीमाजरा, सिंबलमाजरा (जेतेवाल) और नूरपुरबेदी की बिजली आपूर्ति 20 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी। पावरकॉम के अधिकारियों के अनुसार चलते कार्य के कारण बिजली बंद रहने की अवधि कम या अधिक भी हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here